नई दिल्ली:अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपीऔर बिचौलिए जेम्स क्रिश्चियन मिशेल की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से 5 मार्च तक रिपोर्ट तलब कीहै.मिशेल ने अर्जी में एकांत कारावास में रखने और अपने मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
अगस्ता वेस्टलैंड केस: मिशेल की अर्जी पर तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब - delhi
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी मिशेल ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है. आरोपों में एकांत कारावास में रखना और मानवाधिकार का उल्लंघन करना शामिल है. जिस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
मिशेल की अर्जी पर तिहाड़ जेल प्रशासन से 5 मार्च तक रिपोर्ट तलब
याचिका में मिशेल ने कहा है कि उसे खुले में शौच करना पड़ रहा है, इस दौरान उसके साथ दो गार्ड मौजूद रहते हैं.याचिका में कहा गया है कि मिशेल को दूसरे कुख्यात अपराधियों के साथ एकांत कारावास में रखा गया है.
- 25 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल को गर्मी के कपड़े देने के लिए अपने वकील से मीटिंग करने की अनुमति दी थी.कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वो इसके लिए मिशेल को उसके वकील से मिलने दें.
- 16 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल की जमानत अर्जीखारिज कर दी थी.ईडी और सीबीआई दोनों ने मिशेल की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उसकी प्रभावशाली लोगोंसे नजदीकी है.जमानत मिलने पर देश छोड़कर भाग सकता है.
- मिशेल ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि उसके खिलाफ 60 दिनों की तय समय-सीमा में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई थी.मिशेल ने कहा था कि जांच पूरी हो चुकी है.
- सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि इटली की कोर्ट में जो भी दस्तावेज पेश किए गए हैं, वे झूठे हैं.इसके उनके पास साक्ष्य मौजूद हैं.ईडी ने कहा था कि हमारी जांच संतोषजनक थी और हमने ये जांच की है कि विभिन्न बैंक खातों के जरिए हवाला की कितनी रकम जमा हुई है.
बता दें किपटियाला हाउस कोर्ट ने मिशेल की अर्जी परतिहाड़ जेल प्रशासन से 5 मार्च तक रिपोर्ट तलब की है.