दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जागरुकता की कमी के चलते दिल्ली में बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के मामले - precautions

राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के कारण स्वास्थ्य प्रशासन चिंतित है. पिछले दिनों के आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू से इस साल 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

जागरुकता की कमी के चलते दिल्ली में बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के मामले

By

Published : Mar 31, 2019, 4:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग इस समय चिंतित है. जिस तरीके से 21 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. उसमें सबसे बड़ा कारण दिल्ली में स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता का ना होना है.

आपको बता दें कि है यह एक संक्रमित बीमारी है. जिसमें सामान्य फ्लू के बाद यह स्वाइन फ्लू में तब्दील हो जाती है. लोगों में इसके बारे में जागरूकता नहीं है. जिसकी वजह से वह वैक्सीन लगवाने समय से नहीं पहुंच पाते हैं.

सभी अस्पतालों में लगती हैं वैक्सीन
आपको बता दें कि दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की वैक्सीन उपलब्ध है. लेकिन अस्पतालों में खुद स्वाइन फ्लू को लेकर इतनी जागरुकता दिखाई नहीं देती है. जिससे कि लोग उसके बारे में जान सकें.

जागरुकता की कमी के चलते दिल्ली में बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के मामले

कई बार डॉक्टर भी समय पर जांच नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से सामान्य फ्लू स्वाइन फ्लू में तब्दील हो जाता है. मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है.

हालांकि, अस्पताल प्रबधंन का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड भी होता है. मरीज कई बार आने में देर कर देते हैं. जिसकी वजह से यह बीमारी बढ़ जाती है.

फिलहाल जिस तरीके से दिल्ली में 21 मौतों के मामले स्वाइन फ्लू में आए हैं. उसके बाद जरूरी है कि स्वाइन फ्लू को लेकर दिल्ली में जागरुकता फैलाई जाए.

समय-समय पर इसके कैंप भी लगाया जाए और इलाके में जानकारी दी जाए. जिससे कि लोग समय रहते इसका उपचार कराने अस्पतालों में पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details