नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग इस समय चिंतित है. जिस तरीके से 21 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. उसमें सबसे बड़ा कारण दिल्ली में स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता का ना होना है.
आपको बता दें कि है यह एक संक्रमित बीमारी है. जिसमें सामान्य फ्लू के बाद यह स्वाइन फ्लू में तब्दील हो जाती है. लोगों में इसके बारे में जागरूकता नहीं है. जिसकी वजह से वह वैक्सीन लगवाने समय से नहीं पहुंच पाते हैं.
सभी अस्पतालों में लगती हैं वैक्सीन
आपको बता दें कि दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की वैक्सीन उपलब्ध है. लेकिन अस्पतालों में खुद स्वाइन फ्लू को लेकर इतनी जागरुकता दिखाई नहीं देती है. जिससे कि लोग उसके बारे में जान सकें.