नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses in Delhi University) की दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट शुक्रवार (11 नवंबर) को जारी करने जा रही है (Third Merit List for Admission to UG in DU), हालांकि यह लिस्ट गुरुवार को ही जारी होनी थी. लेकिन इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. इस बारे में डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और खेल श्रेणियों के तहत सभी अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सूची तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय को कुछ समय की जरूरत थी. इसलिए एक दिन का अतिरिक्त दिन दिया गया है.
यहां बताते चले कि तीसरी मेरिट लिस्ट डीयू सीएसएएस की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in या du.ac.in पर उपलब्ध की जाएगी. डीयू तीसरी मेरिट सूची में उम्मीदवारों की रैंक और उन प्रोग्राम्स और कॉलेजों के आधार पर आवंटित सीटों की डिटेल होगी, जिन पर उन्होंने आवेदन किया है. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार डीयू यूजी 2022 राउंड 3 आवंटन सूची 10 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक जारी की जानी थी.
ये भी पढ़ें: इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंफॉर्मेशन और इनोवेशन के बिना आज के दौर में काम चलाना मुश्किल: उपराष्ट्रपति