दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CCTV फुटेज में देखिए, कैसे 50 मिनट में पिकअप के टायर चुरा ले गए चोर - cctv video of theft

राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में चोर घर के बाहर पार्क पिकअप के तीन टायर चोरी कर के भाग गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोर इस वारदात को अंजाम देने के लिए लग्जरी कार से आए थे और करीब 50 मिनट के अंदर पिकअप से तीन टायर चोरी कर अपने साथ ले गए.

CCTV
पिकअप के तीन टायर चुरा ले गए चोर

By

Published : Jul 5, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात दिनों-दिन बढ़ रही हैं. आए दिन चोर कभी किसी मोबाइल शॉप को तो कहीं राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. सोमवार को राजधानी दिल्ली में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पर चोर घर के बाहर पार्क वाहन के तीन टायर खोलकर ले गए. चोरों का टायर चोरी करने का तरीका इनका शातिर है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी ये चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दे सकते हैं.

यह घटना राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह के साथ घटित हुई है, जहां पर चोर सुरेंद्र सिंह के घर के बाहर पार्क पिकअप के तीन टायर चुराकर ले गए, जिस इलाके में चोरी की घटना हुई है वह रिहायसी और भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन मुख्य सड़क पर आते-जाते लोगों की आंखों से बचते हुए चोर पिकअप से एक-एक कर तीन टायर खोलकर ले गए. चोरों ने तीनों टायरों को खोलने में करीब 50 मिनट का समय लगाया और अपने साथ लेकर आए एक दूसरी कार में रखकर भाग गए.

50 मिनिट में पिकअप के तीन टायर चोरी

ये भी पढ़ें-सीसीटीवी में कैद चोर की करतूत, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

पिकअप से टायर चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक चोर पिकअप के टायर खोल कर अपनी कार में रख रहा है. मामला राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाना इलाके के होली चौक का है, जहां पर 40 फुट रोड पर सफेद रंग की लग्जरी कार से आए बदमाश लगभग 50 मिनट में पिकअप के 3 टायर आराम से खोलकर ले गए. चोरों ने पिकअप से तीनों टायर चोरी करने के बाद पिकअप को पत्थरों के सहारे रख दिया और टायर अपने साथ लेकर आए कार में रखकर चले गए. चोरों ने यह पूरा घटनाक्रम में 50 मिनट में अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details