दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मौसम: सर्दी गायब, लेकिन कोहर हो रहा हावी

राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों थोड़ा अलग है. राजधानी से सर्दी गायब हो चुकी है और कोहरा हावी हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा थोड़ा और परेशान कर सकता है.

Thick fog in many areas of Delhi
दिल्ली में कोहरा

By

Published : Feb 15, 2021, 9:35 AM IST

नई दिल्ली: प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की मानें तो मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए अगले 5 दिन यानी 20 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा. अधिकारी कहते हैं कि घने कोहरे की संभावनाएं कम है लेकिन इसे नकारा नहीं जा सकता. वहीं तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.

राजधानी से सर्दी गायब हो चुकी है और कोहरा हावी हो रहा
सोमवार के लिए मौसम विभाग ने यहां इलाकों में कोहरे की भविष्यवाणी की थी और ये भविष्यवाणी बहुत हद तक सच भी साबित हुई है. आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है. अनुमान है कि आज दिल्ली का तापमान 10 डिग्री और 29 डिग्री के आस पास बना रह सकता है.

ये भी पढ़ें:-AAP में शामिल हुए पार्षद सहित कई कांग्रेसी नेता, दुर्गेश पाठक ने दिलाई सदस्यता


इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां सामान्य दो डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा.दिल्ली के किसी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details