नई दिल्ली:प्रदूषणसे निपटने की कवायद में दिल्ली सरकार ने ग्रैप 2 के नियमों के तहत सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) और डीटीसी (DTC) को मेट्रो और बसों के फेरों को बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. आज से दिल्ली सरकार मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने वाली है. साथ ही आज से 25 टीमें दिल्ली में विभिन्न हॉटस्पॉट पर निरीक्षण करेंगी और प्रदूषण के स्थानीय कारकों का पता लगाएंगी. इसके बाद प्रदूषण की रोकथाम के लिए उन कारकों पर काम किया जाएगा.
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में धूल से होने वाला प्रदूषण काम हुआ है. धुएं से हो रहा प्रदूषण बढ़ा है. ऐसे में उसकी रोकथाम को लेकर रेड लाइट पर वाहन को ऑन रखने वालों के लिए बृहस्पतिवार से जागरूक करने के लिए "रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ" अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान दिल्ली के आईटीओ चौराहे से शुरू किया जाएगा.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पहले 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया, जिसमें डस्ट पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए एंटी डस्ट पॉल्यूशन अभियान चलाया गया. पराली के प्रदूषण को रोकने के लिए खेतों में दवा का छिड़काव किया गया. पटाखे पर प्रतिबंध लगाया गया. तीन दिन पहले दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा हो गया था. इसे देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियों को लागू कर दिया गया. इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है.
आईटीओ से शुरू होगा अभियान: पर्यावरण मंत्री ने कहा कि रेड लाइट ऑन गाड़ी का अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर से आईटीओ चौराहे से की जाएगी. 28 अक्टूबर को बाराखंबा चौराहा 30 अक्टूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौक पर यह अभियान चलेगा. 2 नवंबर को दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्र में चौराहों पर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया जाएगा. 3 नवंबर को दिल्ली के अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 2000 इको क्लब के माध्यम से 3 नवंबर को सभी स्कूलों में रेड लाइट ऑन गाड़ी आपके लिए बच्चों के जरिए उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा. इससे दिल्ली का हर नागरिक पर्यावरण मित्र बनकर अपने हिस्से का प्रदूषण कम कर सकें.
ये भी पढ़ें:BJP Slam Delhi Govt : दिल्ली सरकार और एमसीडी पर दिल्ली बीजेपी का हमला कहा, डेंगू और टाइफाइड के मामले में सरकार रही नाकाम
रोजाना एक व्यक्ति 30 मिनट तक ऑन रख रहा गाड़ी:राय ने बताया कि एक स्टडी के मुताबिक एक व्यक्ति सुबह जब अपने घर निकलता है और रात को जब घर पहुंचता है तो लगभग 10 से 15 चौराहों को क्रॉस करता है. हर चौराहे पर औसत रेड लाइट होने के बावजूद अपने वहां का इंजन ऑन रखता है. इससे प्रतिदिन एक व्यक्ति करीब आधे घंटे बेवजह ईंधन बर्बादी कर रहा है. साथ ही प्रदूषण भी कर रहा है. 2019 में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा केंद्रीय सड़क अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने स्टडी की थी, जिसमें बताया गया था कि रेड लाइट पर इंजन ऑन रखने से लगभग 9 प्रतिशत प्रदूषण होता है.
यह भी पढ़ें: AQI level in Delhi: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुआ थोड़ा सुधार, जानिए आपके इलाके का एक्यूआई