नई दिल्ली: देश भर में मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में भी रविवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार तक दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना है. उसके बाद फिर से तापमान बढ़ सकता है. वहीं बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में रविवार से लेकर मंगलवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी, लेकिन उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 अगस्त को झमाझम बारिश के आसार हैं. 23 अगस्त के मौसम साफ हो सकता है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से लेकर मंगलवार तक आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को शनिवार की तरह जलभराव की समस्या से नहीं होगी.
दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के बाद भी ज्यादातर जगहों पर शनिवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही, लेकिन वर्षा के कारण रविवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार से मंगलवार तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 125, फरीदाबाद का 124, ग्रेटर नोएडा का 160, गुरुग्राम का 145 और नोएडा का एयर इंडेक्स 103 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 99 दर्ज किया गया जो संतोषजनक है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जलग-जगह जलभराव