नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के अंत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रही राजनीति पर कड़ी टिप्पणी की.
विरोध राजनीति का डिजाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया या शाहीन बाग, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के लिए बीते कई दिनों से जो वहां प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या यह संयोग है? नहीं यह संयोग नहीं प्रयोग है. इसके पीछे राजनीति का डिजाइन है. जो राष्ट्रहित को खंडित करने वाला है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति से खेल रहे हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है.