नई दिल्ली:ओडिशा से गांजा लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक गैंग का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. तस्करी के लिए आरोपियों ने गाड़ी में खुफिया केबिन बना रखा था. पुलिस ने इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 200 किलो गांजा बरामद किया है. इस बाबत उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वह गाड़ी भी जब्त कर ली है जिसमें गांजे की तस्करी की जा रही थी.
उड़ीसा से लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई प्रियव्रत को सूचना मिली कि सुरजीत अपने ड्राइवर संतोष के साथ दोपहर के समय मुनिरका फ्लाईओवर के पास गांजा लेने आएगा. इस जानकारी पर एसीपी मनोज दीक्षित की देखरेख में छापा मारकर क्राइम ब्रांच की टीम ने संतोष और सुरजीत को पकड़ लिया. यह लोग एक टाटा सूमो में सवार थे और वह इसमें से गांजा निकालने की कोशिश कर रहे थे.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आते थे. सुरजीत इसे दिल्ली-एनसीआर में छोटे-छोटे तस्करों को देता था जो ग्राहकों को इसे बेचते थे. संतोष गाड़ी में गांजे को एक खुफिया जगह में छुपा कर लाता था जो उसने लोहे को काटकर बनाई थी.
एक साल से कर रहा गांजे की तस्करी
गिरफ्तार किया गया सुरजीत बिहार का रहने वाला है. वह पहले शराब की तस्करी करता था. उसका भाई पहले उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करता था. एक साल पहले सड़क हादसे में उसके भाई की मौत हो गई थी जिसके बाद सुरजीत ने गांजे के कारोबार को संभाल लिया. गिरफ्तार किया गया संतोष बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. सुरजीत ने उसे उड़ीसा से गांजा लाने के लिए अपने साथ रखा था. वह उसकी गाड़ी में गांजा लेकर आता था और इसके बदले उसे अच्छी खासी कीमत मिलती थी.