दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 47 के भी पार, कल से मिल सकती है राहत - दिल्ली 28 मई को तापमान

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस गर्मी ने मंगलवार को कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंगलवार को दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है.

temperatures in many areas of delhi exceed to 47
दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 47 के भी पार

By

Published : May 27, 2020, 9:54 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 के पार दर्ज किया गया है. इस बीच बढ़ती और कहर बरपाती गर्मी ने आज कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. लगातार यह पांचवा दिन है जब दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी 28 मई से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 47 के भी पार
कहां कितना तापमान!

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. वहीं पालम इलाके में दिल्ली का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है, जो 47.2 है. आया नगर इलाके में अधिकतम तापमान 46.7 रहा तो वही लोधी रोड पर यह 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया गया कि दिल्ली की अधिकतर जगहों पर लू की स्थिति रही. पालम इलाके में लूं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया.

28 मई से बदलेंगे हालात

श्रीवास्तव बताते हैं कि 28 मई की रात से राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल सकता है. यहां बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश आने की भी संभावनाएं हैं. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 29 और 30 मई को दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.


रेड अलर्ट किया था जारी

बताते चलें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. रेड अलर्ट में किसी भी आम नागरिक को अगर बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से नहीं निकलने की सलाह दी जाती है. गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है और अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है.

Last Updated : May 28, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details