नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें स्कूल में ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की तैयारी कराई जाएगी. इससे छात्र इस परीक्षा में बारे में जागरूक होंगे और बेहतर प्रदर्शन कर अपने मन पसंद कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे.
दरअसल, शिक्षा विभाग ने इसे लेकर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया. दो दिन चले इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वह इस बारे में छात्रों को जानकारी दे. छात्रों को बताना होगा कि उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के तहत दाखिला होगा.
सत्र 2022-23 में 12वीं के उत्तीर्ण करने वाले छात्र सीयूईटी के दूसरे बैच के होंगे. ऐसे में उन्हें अभी भी सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. अगर छात्रों को समय पर इस प्रक्रिया के बारे में नहीं बताया गया तो वे गंभीर तनाव और चिंता का शिकार हो सकते हैं. इसलिए छात्रों को इस बारे में जानकारी दें.