दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस: घायल पीड़ित से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- पूरा देश उसके साथ

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लखनऊ में उन्नाव गैंग रेप केस की घायल पीड़ित और उसके वकील से मुलाकात की. स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया हैै.

उन्नाव गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलीं स्वाति मालीवाल

By

Published : Jul 29, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप की पीड़ित और उसके वकील सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल घायलों से मिलने के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचीं. स्वाति मालीवाल ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर मदद का भरोसा दिलाया.

लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से ट्विटर पर लिखा कि-

'उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है।
उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊँगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवारूँगी। अब उसके साथ और कोई साज़िश ना होने पाए'

स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आर्थिक और कानूनन लड़ाई में दिल्ली महिला आयोग उनके साथ हैं.

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्नाव रेप पीड़ित की गाड़ी के एक्सीडेंट में साजिश की ओर इशारा किया है. उन्होंने टिवटर पर लिखा कि

'उन्नाव रेप पीड़िता के साथ ऐक्सिडेंट क्या महज़ इत्तेफाक है? पीड़िता के साथ सुरक्षा कर्मी क्यों नही थे? ऐसे चर्चित मामले में CBI की जाँच के बावजूद लम्बे समय तक न्याय क्यों नहीं मिला?'

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के नारे को भी निशाने पर लिया. बता दें रविवार को रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़ित की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. हादसे के वक्त पीड़ित लड़की, परिवार और वकील के साथ अपने चाचा से मिलने जा रही थी. हादसे में पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो चुकी है वहीं पीड़ित लड़की और वकील दोनों लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं.

बीजेपी का विधायक कुलदीप सेंगर है मुख्य आरोपी
उन्नाव रेप केस का मुख्य आरोपी बीजेपी का विधायक कुलदीप सिंह सेंगर है, जो कई महीनों से जेल में बंद है. उसके ही गांव की एक युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है. विधायक के भाई पर आरोप है कि उसने पीड़िता के पिता को पेड़ से बांधकर पीटा था, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और उनकी मौत हो गई.

इसी गाड़ी में सवार थी पीड़ित और उसका परिवार

हैरानी की बात ये है कि उन्नाव गैंगरेप केस में मुख्य गवाह की पहले ही संदिग्ध मौत हो चुकी है. साथ ही पीड़ित परिवार की ओर से आरोप लगे हैं कि विधायक कुलदीप सेंगर उन्हें जान से मारने की धमकी देता था.

बता दें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार को दिल्ली ले जाने के लिए परिजनों से बातचीत की और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उनसे सीधा संपर्क करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 29, 2019, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details