नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी पर करारा हमला बोला है.
स्वाति मालीवाल का कंगना पर निशाना स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि चंद फिल्में कर दिनभर ट्विटर पर गंदगी फैलाने वाली कंगना खुद को शेरनी और झांसी की रानी समझती है, लेकिन देश की असली शेरनी वह मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सीमा पर देश की रक्षा करती है.
'Y सिक्योरिटी से निकल कर एक दिन गांव में रहकर दिखाएं'
इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि कंगना खुद बंदूकधारी Y सिक्योरिटी में चलती हैं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वह 1 दिन खेती करके दिखाएं. आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमें और उन गरीब मजदूर महिलाओं की तरह बोझा ढोकर घर का काम करें. तभी उन्हें देश के उन मेहनतकश महिलाओं की कीमत समझ आएगी, जिन्हें वह बिकाऊ बता रही हैं.
'मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता नहीं'
इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि देश की वह तमाम महिलाएं असली शेरनी हैं, जो पूरी उम्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं, किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सरहद पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करती हैं. इस प्रकार से AC के रूम में दिनभर बैठकर सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता का काम नहीं है.