नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का सभी ने स्वागत किया है. विपक्षी पार्टियां भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सराहना कर रही हैं.
अनुच्छेद 370 हटने पर DCW की अध्यक्षा का बयान इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह इस फैसले के लिए मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देती हैं.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद होगा विकास
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर यह फैसला सुना तो वह बेहद खुश हुईं, क्योंकि अनुच्छेद 370 कहीं ना कहीं जम्मू कश्मीर के विकास में रोड़ा बना हुआ था. लेकिन जब इसे हटा दिया गया है तो अब जम्मू कश्मीर का सही तरीके से विकास हो सकेगा.
अखंड भारत का सपना होगा पूरा
स्वाति मालीवाल ने फैसले की सराहना करते हुए कहा की आज हमारे पूर्वजों द्वारा देखा गया, अखंड भारत का सपना जिसमें कहा गया था कि जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक देश का परचम लहरायेगा. अब जम्मू-कश्मीर में जो सुरक्षा और शांति को लेकर हालात हैं, उनमें सुधार आएगा.
महिलाओं और छात्रों को मिलेगा उनका अधिकार
इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर जो डर का माहौल वहां के लोगों में बना हुआ था, वह अब नहीं रहेगा. महिलाएं और छात्रों को अब अपने अधिकार मिल सकेंगे. दरअसल जम्मू कश्मीर में हो रही घटनाओं के कारण छात्र अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते थे और महिलाओं को भी घर से निकलने में डर लगता था, वो डर अब खत्म हो जाएगा.