दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 साल बढ़ा स्वाति मालीवाल का कार्यकाल, तीसरी बार बनीं DCW अध्यक्ष

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और उनकी टीम का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

स्वाति मालीवाल का ट्वीट
स्वाति मालीवाल का ट्वीट

By

Published : Jul 6, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:09 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और उनकी टीम का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की टीम लगातार बेहतरीन काम कर रही है उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था जिसे एक और कार्यकाल की मंजूरी दी गई है. स्वाति मालीवाल और उनकी टीम को शुभकामनाएं.


बता दें कि दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2015 में स्वाति मालीवाल को पहली बार दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था, जिसके बाद साल 2018 में दूसरी बार मुख्यमंत्री ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया, जिसके बाद अब तीसरी बार मुख्यमंत्री की ओर से स्वाति मालीवाल और उनकी टीम का कार्यकाल आगे और बढ़ा दिया गया है.

स्वाति मालीवाल का ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष अपने कार्यकाल में लगातार महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और उनके अधिकारों को लेकर काम कर रही हैं. इस दौरान दिल्ली में अलग-अलग राज्यों से मानव तस्करी के जरिए लाई गई महिलाओं को भी छुड़ाया गया है. इसके साथ ही बच्चियों के बाल विवाह अपरहण जैसे मामलों में भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा स्वाति मालीवाल बच्चियों के साथ बलात्कार को लेकर अपराधियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अपने कार्यकाल में अनशन भी कर चुकी हैं.


इस दौरान उन्हें देश भर की महिलाओं और तमाम लोगों का समर्थन भी मिला था. इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की टीम ने दिल्ली के दयालपुर इलाके से एक 12 साल के बच्चे को भी रेस्क्यू कराया था, जिससे कि एक आटे की चक्की पर बाल मजदूरी करवाई जा रही थी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details