नई दिल्ली:सागर धनखड़ हत्याकांड में जेल पहुंचे सुशील के खाने की समस्या का कुछ समाधान उसे मिल गया है. प्रोटीन से युक्त डाइट तय होने तक वह जेल की कैंटीन से दूध और फल खरीदकर खा रहा है. इसके जरिये वह अपनी खुराक पूरी करने की कोशिश कर रहा है.
जेल प्रशासन का कहना है कि वह डॉक्टर की सलाह पर तय करेंगे कि खाने से संबंधित सुशील की मांग पूरी की जा सकती है या नहीं. सागर धनखड़ की हत्या के मामले में 23 मई को पुलिस ने सुशील पहलवान को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- आखिर जेल के खाने से सुशील पहलवान की क्यों नहीं मिट रही भूख, जानें कैसी है डाइट
बीते 2 जून को उसे मंडोली जेल भेजा गया जहां उसे एक अलग सेल में रखा गया है. सुशील पहलवान को जब गुरुवार से खाना दिया गया तो यह एक पहलवान की खुराक के लिए नाकाफी था. इसके बाद उसने जेल प्रशासन को बताया कि यह खुराक एक पहलवान के लिए पर्याप्त नहीं है.
उसे न केवल अधिक मात्रा में खाना चाहिए बल्कि उसके साथ प्रोटीन भी चाहिए. अगर उसे उचित मात्रा में खाना एवं प्रोटीन नहीं मिला तो उसका शरीर खराब हो सकता है. उसने यह भी कहा कि अगर जेल प्रशासन मांग को नहीं मानता तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगा.
कैंटीन से फ्रूट और दूध मंगवा रहा सुशील