नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे लोगों को इससे राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग का दावा है कि 21 जनवरी से दिल्ली में कोहरा पूरी तरह गायब हो जाएगा. वहीं सर्दी भी अब यहां लोगों को परेशान नहीं करेगी.
दिल्ली में 26 जनवरी के बाद से गर्मी का पैटर्न 21 तारीख से उत्तर भारत में कोहरा देखने को नहीं मिलेगा
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जीनामनी ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि मौजूदा सिस्टम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि 21 तारीख से दिल्ली में मौसम खुल जाएगा. सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत में कोहरा देखने को नहीं मिलेगा. लंबे समय के बाद यहां राहत मिलेगी.
वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जीनामनी ने बताया
आमतौर पर कहा जाता है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी के बाद ठंड नहीं रहती. हालांकि मौसम विज्ञान के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी अंत तक राजधानी में कई दिनों तापमान 3 और 4 डिग्री तक भी पहुंच जाता है. जिस तरह से स्थिति बन रही है, उसमें कहा जा सकता है कि 26 जनवरी के बाद से यहां गर्मी का पैटर्न शुरू हो जाएगा.
जीनामनी ने बताया कि 22-23 जनवरी के आसपास दिल्ली में एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. पंजाब और हरियाणा में इस दौरान हल्की बारिश होगी तो वहीं दिल्ली में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.