नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आशिकी अभी खत्म नहीं हुई है. जैकलिन को लेकर उसकी दीवानगी इतनी है कि उसने जेल से होली पर जैकलिन के लिए प्रेम पत्र लिखा है. इससे पहले भी जैकलिन फर्नांडिस के लिए सुकेश अपना प्यार जता चुका है. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई से निकलते वक्त सुकेश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा था कि जैकलीन फर्नांडिस को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है उसके लिए वह स्वयं ही हमेशा उपलब्ध है.
जैकलिन को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने लिखा है कि इस होली के त्योहार पर वह वादा करता है कि जो रंग जैकलिन के जिंदगी से इस परेशानी के चलते चले गए हैं वह उसे 100 गुना ज्यादा करके उसे वापस करेगा. मेरी जिम्मेदारी है कि मैं तुम्हारी जिंदगी की चमक वापस लेकर आऊं. माय बेबी गर्ल स्टे स्माइलिंग. तुम्हें पता है कि तुम मेरी जिंदगी में क्या स्थान रखती हो. माय बोम्मा माय बी लव माय जैकी. सुकेश गाहे-बगाहे जैकलिन को लेकर अपना प्यार प्रदर्शित करता रहता है. हालांकि जैकलिन ने सुनवाई के दौरान या इसके अलावा भी कभी भी सुकेश से अपने संबंधों को स्वीकार नहीं किया है. जैकलिन ने हमेशा खुद को फंसाया जाने का दावा करते हुए ही कोर्ट में अपने बयान दिए हैं.
ये भी पढ़ें :Manish Sisodia in Tihar: 24 घंटे CCTV और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया