दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sukesh Love Letter: जैकलिन के लिए खत्म नहीं हुई महाठग सुकेश की दीवानगी, होली पर लिखा प्रेम पत्र - मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर

दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के अंदर का आशिक बार-बार कुलबुलाता रहता है. इसी कड़ी में उसने जेल से होली पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक खास प्यार भरा खत लिखा है. इस खत में वो हर हद पार करने की बात करता नजर आ रहा है.

delhi news
होली पर सुकेश का प्रेम पत्र

By

Published : Mar 7, 2023, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आशिकी अभी खत्म नहीं हुई है. जैकलिन को लेकर उसकी दीवानगी इतनी है कि उसने जेल से होली पर जैकलिन के लिए प्रेम पत्र लिखा है. इससे पहले भी जैकलिन फर्नांडिस के लिए सुकेश अपना प्यार जता चुका है. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई से निकलते वक्त सुकेश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा था कि जैकलीन फर्नांडिस को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है उसके लिए वह स्वयं ही हमेशा उपलब्ध है.

होली पर सुकेश का प्रेम पत्र

जैकलिन को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने लिखा है कि इस होली के त्योहार पर वह वादा करता है कि जो रंग जैकलिन के जिंदगी से इस परेशानी के चलते चले गए हैं वह उसे 100 गुना ज्यादा करके उसे वापस करेगा. मेरी जिम्मेदारी है कि मैं तुम्हारी जिंदगी की चमक वापस लेकर आऊं. माय बेबी गर्ल स्टे स्माइलिंग. तुम्हें पता है कि तुम मेरी जिंदगी में क्या स्थान रखती हो. माय बोम्मा माय बी लव माय जैकी. सुकेश गाहे-बगाहे जैकलिन को लेकर अपना प्यार प्रदर्शित करता रहता है. हालांकि जैकलिन ने सुनवाई के दौरान या इसके अलावा भी कभी भी सुकेश से अपने संबंधों को स्वीकार नहीं किया है. जैकलिन ने हमेशा खुद को फंसाया जाने का दावा करते हुए ही कोर्ट में अपने बयान दिए हैं.

ये भी पढ़ें :Manish Sisodia in Tihar: 24 घंटे CCTV और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया

पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी पर जाते वक्त लोकेशन से खर्चे मीडिया कर्मियों ने जैकलिन को लेकर सवाल किया था इस पर सुकेश ने कहा था कि बाकी लोग उस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और उसे फंसाया जा रहा है जबकि लोगों ने उसका उपयोग किया. हालांकि जैकलिन को लेकर उसने कहा कि जैकलिन को परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं हमेशा उसकी मदद के लिए मौजूद हूं.

सुकेश चंदशेखर पर अलग-अलग प्रभावशाली कॉर्पोरेट शख्सियतों को राजनीतिक मदद और कानूनी मदद दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए वसूलने का आरोप है. फॉर्टिस हेल्थ केयर के प्रमोटर सिंह बंधुओं की पत्नी से करोड़ों रुपए ठगने तथा तमिलनाडु और दक्षिण के कई प्रभावशाली लोगों से ठगी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा सुकेश के खिलाफ जांच कर रही है. इस मामले में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें :Delhi Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, आज तिहाड़ जेल में ED करेगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details