नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की सड़क पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बीच सड़क पर चल रही डबल डेकर बस में आग लग गई. नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित सेक्टर 96 के पास नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अचानक तेज रफ्तार डबल डेकर बस में आग लग गई. कुछ ही क्षणों में देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई. समय रहते चालक ने बस को रोका और बस में बैठे यात्रियों ने इमरजेंसी दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाई.
60 यात्री थे सवार: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 से डबल डेकर एसी डीलक्स बस में सवार होकर करीब 60 यात्री बिहार के सिवान के लिए रवाना हुए थे. बस जैसे ही सेक्टर 96 के पास एक्सप्रेस वे पर पहुंची वैसे ही यूपी 53 जीटी 2907 सुपर डीलक्स बस में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाते तब तक बस में आग फैल गई थी.
समय रहते चालक द्वारा बस को रोड किनारे लगाया गया और सभी यात्रियों ने इमरजेंसी दरवाजे से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सभी यात्री समय रहते बस से निकल गए और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.