नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने शैक्षणिक सत्र (Academic Session)2021-22 में 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म-वन परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने विषयों को मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा है. जारी की गई डेट शीट में पंजाबी विषय को माइनर श्रेणी में रखा गया है. जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab)चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आपत्ति जताते हुए बोर्ड से निर्णय को बदलने की मांग की है. वहीं चन्नी के इस आपत्ति पर सीबीएसई ने जवाब देते हुए कहा कि जिन विषय में छात्रों की संख्या कम है उससे माइनर श्रेणी में रखा गया है.
बता दें कि जारी की गई डेट शीट के मुताबिक 12वीं क्लास के माइनर विषय की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी, जबकि दसवीं क्लास की माइनर विषय की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी. वहीं 10वीं और 12वीं क्लास की मुख्य विषय की परीक्षा 30 नवंबर और 1 दिसंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों में शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा, नवंबर मध्य से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई(Central Board of Secondary Education)के द्वारा जारी की गई डेट शीट में पंजाबी भाषा को माइनर विषय डेट शीट में रखने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित पंजाब के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) ने कहा कि वह सीबीएसई के द्वारा पंजाबी को मुख्य विषयों से बाहर रखने का कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि यह संविधान के संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है. साथ ही कहा कि अपनी मूल भाषा सीखने में यह फैसला पंजाबी युवाओं के अधिकारों का हनन करता है. इसके अलावा पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह(Education Minister Pargat Singh)ने सीबीएसई से अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.