दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bribe case: दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर 1 लाख रुपए घूस लेते अरेस्ट, ACB की कार्रवाई - Bribe case

दिल्ली के सरिता विहार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी को फरीदाबाद की एसीबी टीम ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को सब इंस्पेक्टर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

sarita vihar thana
सरिता विहार थाना

By

Published : Jul 28, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को फरीदाबाद में एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था, जब एसीबी ने टीम ने उसे गिरफ्तार किया. उसकी पहचान राजेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. फिलहाल कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

राजेंद्र चौधरी सरिता विहार थाने में दर्ज एक मामले में जांच अधिकारी हैं. उन्होंने इस मामले के आरोपी को राहत देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. आरोपी ने रिश्वत देने की हामी भरकर उन्हें फरीदाबाद बुलाया और इस घटना की सूचना एसीबी को दे दी. इसके बाद एसीबी ने रंगेहाथ सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले धारा सिंह ने दिल्ली के रहने वाले अजय से तीन लाख रुपए उधार लिए थे. पैसे वापस नहीं होने और चेक बाउंस का मामला सरिता विहार थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था. इसी मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी ने धारा सिंह से रिश्वत मांगी थी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया अरेस्ट, तीन चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद

इससे पहले दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक विदेशी मूल के नागरिक से चालान के नाम पर पांच हजार की रिश्वत ली थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details