नई दिल्ली:आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा हो रही है. कोरोना के मद्देनजर परीक्षा न कराए जाने की तमाम दलों व लोगों की मांग के बीच अंततः यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. इससे पहले JEE की परीक्षा भी हो चुकी है. देशभर में 15.9 लाख अभ्यर्थी NEET की परीक्षा दे रहे हैं और इसके लिए पूरे भारत मे 3,843 सेंटर बनाए गए हैं. दिल्ली में इस परीक्षा के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आए हैं.
जानिए NEET परीक्षा केंद्रों में पहुंच रहे अभ्यार्थियों की राय दिल्ली में 111 सेंटर
राजधानी दिल्ली में NEET परीक्षा के लिए 111 सेंटर बनाए गए हैं, जहां कुल 53,993 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में भी इसके लिए सेंटर बनाया गया है. यहां परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने उनकी तैयारी और कोरोना के मद्देनजर एहतियात को लेकर बातचीत की. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें एक छात्रा अलीगढ़ से परीक्षा देने के लिए आई थीं.
होनी चाहिए थी परीक्षा
उरूज NEET परीक्षा के किए अलीगढ़ से दिल्ली आईं हैं. उन्होंने बताया कि ट्रैवल करने में कुछ समस्या हुई, समय पर पहुंच जाएं, इसलिए अपनी गाड़ी से आना पड़ा. कुछ बच्चे सोनीपत से भी यहां परीक्षा देने के लिए आए थे. वहीं, दिल्ली के सुदूर इलाकों रोहिणी व बुराड़ी से भी यहां बच्चे आए हैं. इनमें से ज्यादातर का यही कहना था कि परीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि इन्होंने इसके लिए तैयारी की है. अभिभावकों ने भी यहां कोरोना के मद्देनजर किए गए इंतजाम को लेकर सन्तुष्टि जताई.
एहतियात के इंतजाम
आपको बता दें कि आज यह परीक्षा 2 बजे से 5 बजे के बीच होनी है. लेकिन कोरोना संबंधी एहतियात को देखते हुए सुबह 11 बजे ही अभ्यर्थियों की एंट्री करा दी गई. इसके बाद इनकी थर्मल स्क्रीनिंग हुई. यहां बच्चों को यह सेल्फ डिक्लरेशन भी देना है कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. परीक्षा केंद्र के भीतर सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हर दो अभ्यर्थी के बीच दो खाली सीट का गैप है.