दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक और चांस, 5 अगस्त तक होगा दाखिला - ईटीवी भारत

वो छात्र जो किसी कारण से दाखिला नहीं ले सके, उनके पास अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का एक और मौका है. छात्र यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में 5 अगस्त तक दाखिला ले सकते है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के फोन आने के बाद ये फैसला लिया है.

अंबेडकर यूनिवर्सिटी,etv bharat

By

Published : Aug 3, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. UG छात्रों के लिए 1 अगस्त को ओरियंटेशन प्रोग्राम के बाद सभी की कक्षाएं शुरू हो गईं हैं. लेकिन इसके बाद भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का छात्रों के पास एक और मौका है.


यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स सर्विज के डीन प्रोफेसर संतोष सिंह ने बताया कि कई छात्र दूर-दराज के राज्यों से किसी कारण दाखिले के लिए समय पर नहीं आ पाए, तो उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से एक और मौका दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत वो 5 अगस्त तक यूनिवर्सिटी आकर दाखिला ले सकते हैं.

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दाखिले का एक और मौका


प्रोफेसर संतोष सिंह ने बताया कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 15 % सीटें दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं. इसमें नॉर्थ ईस्ट समेत कई राज्यों से छात्र दाखिले के लिए आते हैं लेकिन जिस तरीके से कई राज्यों में मानसून में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कई छात्र नहीं आ पाए तो वो अब आकर दाखिला ले रहे हैं.

5 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला
स्टूडेंट सर्विसेज के डीन का कहना था कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,नॉर्थ ईस्ट, राज्यों से जो छात्र आते हैं. कई बार कई कारणों से वो समय पर नहीं पहुंच पाते है. दाखिले के लिए 2 दिन का समय उनके लिए पर्याप्त नहीं होता. ऐसे में यूनिवर्सिटी की तरफ से भी उन बच्चों का ध्यान रखते हुए उन्हें अब दाखिला दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने मेरिट को बीट किया है और वो दाखिले के लिए सक्षम है ऐसे में हम उन्हें 5 अगस्त तक दाखिला दे रहे हैं.

छात्रों के फोन आने के कारण लिया फैसला
प्रोफेसर संतोष सिंह का कहना था कि सारी कट ऑफ आ जाने के बाद भी हमारे पास कई राज्यों से छात्रों के दाखिले के लिए फोन आए जिसके बाद हमने ये फैसला लिया कि उन सभी छात्रों को 5 अगस्त तक यूनिवर्सिटी की तरफ से दाखिला दिया जाएगा और उसके बाद ही दाखिले लिस्ट को क्लोज किया जाएगा.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details