नई दिल्ली: चुनावी आहट के साथ ही दिल्ली में उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में तेजी आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में देखे जा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद व दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी संजय सिंह के साथ एक वृद्धाश्रम का शिलान्यास किया था.
इस वृद्धाश्रम की लंबे समय से मांग हो रही थी और आम आदमी पार्टी नेताओं का यह एक महत्वपूर्ण वादा भी था. वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने इसके फायदों का जिक्र करते हुए दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार की योजनाओं और खासकर तीर्थ योजना का उल्लेख किया.