नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार से रामलीला की शुरुआत हो गई है. दिल्ली एनसीआर में 500 से ज्यादा रामलीला कमेटियों के द्वारा अलग-अलग जगह पर मंचन किया जा रहा है. रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला कमेटी श्री धार्मिक लीला कमेटी, लव कुश रामलीला कमेटी, माधव दास पार्क, इंद्रप्रस्थ, रामलीला कमेटी द्वारका, कश्मीरी गेट जैसे दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर रामलीला की शुरुआत हो चुकी है.
दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीलाओं में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, श्री लव कुश रामलीला कमेटी द्वारका में होने वाली रामलीला प्रमुख है. दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में बड़े-बड़े अभिनेता अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में भी फिल्मी दुनिया के अभिनेता रामलीला में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के नेता भी अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं.
लव कुश रामलीला कमेटी का गणेश पूजन समारोह लालकिला मैदान में हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, आसाम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, रामनिवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, दीपेंद्र पाठक स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दिल्ली पुलिस, राजीव रघुवंशी, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया जैसे लोग मौजूद रहे.