दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पब्लिक को PANIC होने की नहीं है जरूरत, खतरे का नहीं कोई संकेत' - डीआईजी डॉक्टर अनिल पांडे

सीआईएसएफ के डीआईजी डॉक्टर अनिल पांडे ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, 24 घंटे बाद स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं घबराने जैसी कोई बात नहीं है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.

खतरे का नहीं कोई संकेत-CISF

By

Published : Nov 1, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग मिलने से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. सीआईएसएफ के डीआईजी डॉक्टर अनिल पांडे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. बता दें इस बैग में RDX मिलने के संकेत हैं. सीआईएसएफ के डीआईजी डॉक्टर अनिल पांडे ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, 24 घंटे बाद स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं घबराने जैसी कोई बात नहीं है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.

खतरे का नहीं कोई संकेत- CISF

राजधानी दिल्ली में कल देर रात तकरीबन 12:55 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पिलर नंबर 4 के पास , फूड कोर्ट के नजदीक बेंच के नीचे एक संदिग्ध बैग मिला,जिसकी सूचना सीआईएसएफ के जवान ने तुरंत ही दिल्ली पुलिस को दी. जिसके बाद एकाएक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर माहौल गरमा गया लेकिन सीआईएसएफ की टीम ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से पूरे मामले को संभालते हुए ना सिर्फ जांच पड़ताल शुरू की ,बल्कि पूरे माहौल को भी संभालाते हुए हालात को सामान्य भी किया.

शुरुआती जांच में एक बात जो सामने आ रही है,वह यह कि बैग के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु है जिसे सीआईएसएफ की टीम ने जांच के दौरान पॉजिटिव पाया, जिसके बाद अब सीआईएसफ की टीम इस बॉक्स की सही तरीके से जांच पड़ताल कर रही है और अगले 24 घंटे में इसकी पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडे ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत से स्पष्ट किया कि सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ,क्योंकि टर्मिनल 3 पर काफी ज्यादा भीड़ होती है,और जो बैग है वह पिलर के एकदम पीछे की तरफ रखा गया था जहां पर सीसीटीवी कैमरे का एंगल नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज अब बारीकी से खंगाली जा रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

बहरहाल सीआईएसफ के डीआईजी डॉक्टर अनिल पांडे ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया है, कि किसी तरह के घबराने की कोई बात नहीं है. ये एक सामान्य प्रक्रिया है. जिसके अंतर्गत बैग की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. वहीं दूसरी तरफ टर्मिनल 3 समेत सभी टर्मिनल्स पर राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशंस की सुरक्षा पर खास नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details