दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व: 11 नवंबर को माता सुंदरी कॉलेज के छात्रा निकालेंगे नगर कीर्तन - Grand preparations are done in Mata Sundari Gurdwara

दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में प्रकाश पर्व को लेकर 11 नवंबर को कॉलेज की तरफ से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा. जिसमें तमाम कॉलेज के छात्र और टीचर हिस्सा लेंगे.

DU के छात्र निकालेगें नगर कीर्तन

By

Published : Nov 10, 2019, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में सिखों के गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर है. दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में प्रकाश पर्व को कॉलेज की बिल्डिंग और गुरुद्वारे को लड़ियों से सजाया गया है. जोकि रात के समय भव्य रोशनी से जगमगाता है.

DU के छात्र निकालेगें नगर कीर्तन

कॉलेज के छात्र निकालेंगे नगर कीर्तन
कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मनजीत सिंह ने बताया कि कॉलेज 550वें प्रकाश पर्व को लेकर बेहद उत्साहित है. जिसको लेकर ना केवल टीचर बल्कि छात्र भी भव्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व से 1 दिन पहले 11 नवंबर को कॉलेज की तरफ से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा. जो कि दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारे तक पहुंचेगा जिसमें तमाम कॉलेज के छात्र और टीचर हिस्सा लेंगे.

श्रद्धालु जाएंगे करतारपुर साहिब
गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में भी प्रकाश पर्व को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. और 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है. जिसके लिए भारत से भी कई श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में माता सुंदरी कॉलेज से भी कई श्रद्धालुओं का नाम करतारपुर साहिब जाने के लिए भेजा गया है.

गुरुद्वारे में की जा रही भव्य तैयारियां
माता सुंदरी कॉलेज माता सुंदरी गुरुद्वारे के साथ में ही बना हुआ है. इसीलिए माता सुंदरी गुरुद्वारे में भी प्रकाश पर्व को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुद्वारा प्रबंधक सतनाम सिंह ने हमें बताया क्योंकि यह 550वें प्रकाश पर्व है जोकि माता सुंदरी गुरुद्वारे के लिए बेहद खास है और वह इसकी जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details