दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित, जारी हुए दिशा निर्देश - admission process of du

दिल्ली विश्वविद्यालय में छठवीं, सातवीं और स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित कर दी गई है. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 24 नवंबर सुबह 9 बजे से 25 नवंबर दोपहर 1 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Special cutoff date announced in DU
डीयू में स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित

By

Published : Nov 21, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पेशल कटऑफ और छठी, सातवीं कटऑफ की तारीख घोषित कर दी गई है.

स्पेशल कटऑफ की तारीख घोषित

स्पेशल कट ऑफ के तहत एडमिशन

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए स्पेशल कट ऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 24 नवंबर सुबह 9 बजे से 25 नवंबर दोपहर 1 बजे तक छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान जिन छात्रों का आवेदन मंजूर हो जाएगा, वो 26 नवंबर शाम 5 बजे तक स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिला ले सकेंगे. वहीं उनके पास फीस जमा करने के लिए 27 नवंबर रात 11:59 तक समय रहेगा. मालूम हो कि स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से एडमिशन प्रक्रिया टल गई थी.


छठी और सातवीं कटऑफ की तारीख भी जारी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छठी और सातवीं कटऑफ की तारीख भी जारी कर दी है. जिसके मुताबिक छठी कटऑफ के तहत इच्छुक छात्र 30 नवंबर सुबह 10 बजे से 2 दिसंबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा 4 दिसंबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सातवीं कटऑफ जारी की जाएगी, जिसके तहत छात्र 7 दिसंबर सुबह 10 बजे से 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा वह 11 दिसंबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे.

एडमिशन के लिए दिशा-निर्देश

स्पेशल कटऑफ के लिए जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्पेशल कटऑफ के लिए केवल वही छात्र मान्य होंगे, जिन्होंने किन्हीं कारणों से अब तक जारी किसी कटऑफ के तहत दाखिला नहीं लिया है. वहीं जिन छात्रों ने 5वीं कटऑफ में अपना दाखिला रद्द कराया है या डीयू के किसी कॉलेज या पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके हैं, जिसमें एनसीवेब भी शामिल है. वे इस स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिले के लिए मान्य नहीं होंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details