दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IED के साथ 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली-असम को थी दहलाने की साजिश

Special Cell arrested 3 people plotting terrorist attack in Delhi explosives recovered

By

Published : Nov 25, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 4:59 PM IST

16:22 November 25

प्रेस कांफ्रेस में पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम को सूत्रों से पता चला था कि असम में कुछ लड़कों की टीम है जो आतंकवादी हमले का प्लान बना रही है. वह आईएसआईएस से प्रभावित हैं. इस पर काम करते हुए आगे जांच की गई तो पता चला कि असम के गोल पाड़ा के रहने वाले यह लड़के हैं और वहां पर पहले आतंकी हमला करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के भी कुछ लोगों को अपने झांसे में लिया हुआ है और उनके जरिए हमला करवाना चाहते हैं.

 

आईईडी कर ली थी तैयार
प्रमोद कुशवाहा के अनुसार इनके पास से एक आईडी पूरी तरीके से तैयार बरामद हुई है जिसका इस्तेमाल वह आतंकी हमले में करने वाले थे. इसके अलावा इनके पास से चाकू और तलवार मिली है जिसका इस्तेमाल भेड़ियों का शिकार करने के लिए किया जात है. एक किलो विस्फोटक पाउडर इनके पास से मिला है और आईडी तैयार करने के सामान भी बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान जमील, मुकद्दर इस्लाम और रंजीत अली के रूप में की गई है. 

दिल्ली के बाजार थे निशाने पर
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 25 से कम है. जमील 12वीं पास है. इस्लाम ड्राइवर था. रंजीत फिश ट्रेडिंग सेंटर में नौकरी करता है. असम की पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी साझा की और उनके सहयोग से इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. वहां उन्हें अदालत में पेश किया गया है और इसके बाद रिमांड पर लेकर आ रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली में बाजार एवं ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाने वाले थे. लेकिन इससे पहले असम के रास मेला में वह ट्रायल करने वाले थे. पुलिस दिल्ली में मौजूद इनके साथियों की तलाश कर रही है.

15:24 November 25

3 लोगों को स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली: आईएसआईएस से प्रभावित असम के तीन लड़कों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. यह तीनों युवक असम के गोलपाड़ा के रहने वाले हैं. वह आईएसआईएस से प्रभावित होकर दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह पहले असम में एक टेरर अटैक करने वाले थे और इसके बाद वह दिल्ली आकर अपने कुछ परिचितों के माध्यम से हमला करने वाले थे. 

Last Updated : Nov 25, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details