स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम को सूत्रों से पता चला था कि असम में कुछ लड़कों की टीम है जो आतंकवादी हमले का प्लान बना रही है. वह आईएसआईएस से प्रभावित हैं. इस पर काम करते हुए आगे जांच की गई तो पता चला कि असम के गोल पाड़ा के रहने वाले यह लड़के हैं और वहां पर पहले आतंकी हमला करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के भी कुछ लोगों को अपने झांसे में लिया हुआ है और उनके जरिए हमला करवाना चाहते हैं.
आईईडी कर ली थी तैयार
प्रमोद कुशवाहा के अनुसार इनके पास से एक आईडी पूरी तरीके से तैयार बरामद हुई है जिसका इस्तेमाल वह आतंकी हमले में करने वाले थे. इसके अलावा इनके पास से चाकू और तलवार मिली है जिसका इस्तेमाल भेड़ियों का शिकार करने के लिए किया जात है. एक किलो विस्फोटक पाउडर इनके पास से मिला है और आईडी तैयार करने के सामान भी बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान जमील, मुकद्दर इस्लाम और रंजीत अली के रूप में की गई है.