नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा. सरकार का सहयोग देने अलग-अलग संस्थान भी अपनी ओर से कदम उठा रहे हैं.
इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली खानपुर में स्थित आरपीएस कॉलोनी में आरडब्ल्यूए ने बिना जांच किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में आ रहा है पहले उसका सैनिटाइजेशन किया जाता है और थर्मल गन से तापमान मापने के बाद उसे प्रवेश दिया जाता है.
कॉलोनी में थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रहा है प्रवेश
वहीं इस पूरी पहल को लेकर आरपीएस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट अरुण कुमार ने कहा कि सरकार अपनी ओर से इस वायरस से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अगर हम सभी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करें तो जीत हमें जल्दी मिलेगी. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए कॉलोनी में आने वाले लोगों को बिना जांच के प्रवेश नहीं देने का फैसला किया गया है.