नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में टिकटों के बंटवारे के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान थोड़ा कम हुआ है. आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर पर दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई, जिसमें पूर्व प्रत्याशी लोकसभा के भी शामिल रहें.
पुराने नेताओं को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई बातचीत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की गई. जिसमें ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर काम करने के निर्देश पार्टी की तरफ से दिए गए हैं.
उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भले ही हम सफल साबित नहीं हो पाए लेकिन हमारा वोट बैंक पहले से बढ़ा है. सोनिया गांधी का कहना है कि हमें जमीनी स्तर पर काम करने की बेहद जरूरत है इसलिए जरूरी है कि सभी नेता मिलकर काम करें.
पूर्व प्रत्याशियों पर दांव खेलेगी
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने लोकसभा प्रत्याशियों को एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए हरी झंडी दी है. इस बात से यह कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सात सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की टिकट कंफर्म हो चुकी है.
यह थे लोकसभा के प्रत्याशी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस की तरफ से चांदनी चौक लोकसभा सीट से जयप्रकाश अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लुटिया वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और साउथ दिल्ली से विजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था. लेकिन इन 7 सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट की प्रत्याशी रहीं शीला दीक्षित अब नहीं है इसलिए इनकी जगह किसी और को उतारा जाएगा.
फिलहाल पार्टी ने अभी खुलकर इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी लोकसभा के प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं. देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी इस बार के विधानसभा चुनाव में लड़ते हैं या नहीं.