दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Jal Board: सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती - Somnath Bharti became vice chairman of DJB

AAP विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह पद विधायक सौरभ भारद्वाज के मंत्री बन जाने के बाद खाली हो गया था. भारती पेशे से वकील हैं और वे अन्ना आंदोलन के समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. अभी तक यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को बनाया गया है. सोमनाथ भारती पेशे से वकील हैं और वे अन्ना आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.

दिल्ली में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. इस बार ऐसा ना हो दिल्ली जल बोर्ड ने अपने स्तर से समर एक्शन प्लान तैयार किया है. इस बाबत कई बैठकें भी हो चुकी हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए सोमनाथ भारती के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि गर्मी में दिल्ली की पानी की किल्लत ना हो. दिल्ली में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड भूजल की बढ़ोतरी का काम कर रहा है. जिसमें उचित जल स्तर वाले क्षेत्रों में नलकूपों, झीलों में अच्छी गुणवत्ता वाले पानी का भंडारण, छह स्थानों पर आरओ संयंत्रों से निकासी आदि शामिल है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड, शराब घोटाले में पहली बार CM केजरीवाल का नाम

दिल्ली जल बोर्ड 990 मिलियन गैलन पर डे (एमजीडी) पानी की आपूर्ति करता है. दिल्ली में 15300 किलोमीटर पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है और जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है वह 1200 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है. बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभी तक सौरभ भारद्वाज के पास थी. सौरभ भारद्वाज सत्येंद्र जैन की जगह केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं और आज ही उन्होंने दिल्ली सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का

ABOUT THE AUTHOR

...view details