नई दिल्ली: मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. अभी तक यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को बनाया गया है. सोमनाथ भारती पेशे से वकील हैं और वे अन्ना आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
दिल्ली में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. इस बार ऐसा ना हो दिल्ली जल बोर्ड ने अपने स्तर से समर एक्शन प्लान तैयार किया है. इस बाबत कई बैठकें भी हो चुकी हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए सोमनाथ भारती के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि गर्मी में दिल्ली की पानी की किल्लत ना हो. दिल्ली में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड भूजल की बढ़ोतरी का काम कर रहा है. जिसमें उचित जल स्तर वाले क्षेत्रों में नलकूपों, झीलों में अच्छी गुणवत्ता वाले पानी का भंडारण, छह स्थानों पर आरओ संयंत्रों से निकासी आदि शामिल है.