दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

864 क्वार्टर अवैध शराब के साथ तस्कर अरेस्ट, चोरी की गाड़ी में कर रहा था तस्करी - एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

मथुरा रोड पर मेट्रो पिलर संख्या-292 के पास पुलिस ने चोरी की गाड़ी में शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई गाड़ी की तलाशी में 14 पेटी अवैध देशी शराब और 4 पेटी व्हिस्की बरामद हुई.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Sep 11, 2019, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: चोरी की गाड़ी में शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को पीसीआर की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़ लिया. इस गाड़ी का चालक जब उनके सामने से निकला तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने पीछा कर जब इस गाड़ी को पकड़ा तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी.

दूसरी पीसीआर की मदद से किया अरेस्ट

ये गाड़ी भी वसंत विहार से चोरी की गई थी. आरोपी को पीसीआर ने सरिता विहार पुलिस के हवाले कर दिया है.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी के अनुसार 10 सितंबर की सुबह एक पीसीआर वैन आली गांव के पास गश्त कर रही थी.

इसमें एएसआई राजवीर शर्मा और जाकिर मौजूद थे. उसी दौरान उन्होंने एक होंडा सिटी कार को बदरपुर बॉर्डर की तरफ से आते हुए देखा. चालक गाड़ी को खतरनाक ढंग से चला रहा था. पीसीआर गाड़ी ने उसे रुकने का इशारा किया तो वो तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाने लगा. पीसीआर की टीम ने भी इसका पीछा करना शुरू कर दिया.


दूसरी पीसीआर की मदद से अरेस्ट
पीसीआर में मौजूद पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी. इस जानकारी पर दूसरी पीसीआर ने भी गाड़ी का पीछा शुरू किया. जिसमें हवलदार बिजेंद्र, उपेंद्र और सिपाही पूर्णचंद तैनात थे.

दोनों गाड़ियां इस होंडा सिटी के पीछे लग गई और कुछ किलोमीटर पीछा करने के बाद मथुरा रोड पर मेट्रो पिलर संख्या-292 के सामने उसे रोक लिया गया.

गाड़ी को गौतमबुद्ध नगर निवासी मोहित शर्मा चला रहा था. गाड़ी की तलाशी में 14 पेटी अवैध देशी शराब और 4 पेटी व्हिस्की बरामद हुई. कुल 864 क्वार्टर इसमें रखे हुए थे.

चोरी की गाड़ी में करता था तस्करी
पूछताछ में आरोपी से पता चला कि यह गाड़ी साल 2005 में वसंत विहार से चोरी की गई थी. चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल वो तस्करी में करता था ताकि वो पकड़ा न जाये. पीसीआर ने कॉल कर इस बाबत जानकारी कंट्रोल रूम को दी.

मौके पर पहुंची सरिता विहार पुलिस को ये होंडा सिटी कार और आरोपी सौंप दिया गया. सरिता विहार पुलिस ने इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details