नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को भी गहमागहमी जारी रहा. इसी कड़ी में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ''एमसीडी चुनाव हारने के 2 महीने बाद भी बीजेपी दिल्ली को मेयर नहीं मिलने दे रही. केंद्र ने गलत तरीके से MCD पर कब्जा किया. अब आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को सड़क, सदन और अदालत में एक साथ लड़ाई लड़ेगी.''
बता दें कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने 6 फरवरी को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मनोनीत पार्षद को भी मेयर चुनाव में वोट डालने की बात कहीं, जिसका आप पार्टी ने विरोध किया, इसपर बीजेपी के पार्षद ने भी हंगामा करना शूरू कर दिया. हंगामे की वजह से कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी पार्षदों ने कहा कि जिन विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उन्हें इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार न दिया जाए, जिसका आम आदमी पार्टी ने फिर विरोध किया. इस दौरान दोनों दलों के बीच नोकझोंक इतना बढ़ गया कि पीठासीन अधिकारी को सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए स्थगित करना पड़ा और इस तरह से दिल्ली को एक बार फिर से मेयर नहीं मिल सका.
ये भी पढ़े:NDRF team departs for Turkey: राहत बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम तुर्की रवाना