नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बड़ा बयान देते हुए किसान आंदोलन के नाम पर सिखों को बदनाम करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर चल रही तमाम कैंपेन और न्यूज़ चैनलों पर हो रही बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन में उन सिखों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है जिन्होंने समय-समय पर यह साबित किया है कि जब भी सेवा की बात आती है तब वो पीछे नहीं हटते. सिरसा का कहना है कि सिखों की धार्मिक भावनाएं इससे आहत हुई हैं और अब सरकार को जरूरत है कि ऐसे तमाम लोगों पर कार्रवाई करें जो आंदोलन में अराजकता फैला रहे हैं.
सिखों ने हर आपदा के समय मानवता की सेवा की
शनिवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सिखों ने हर आपदा के समय मानवता की सेवा की है. मौजूदा किसान आंदोलन में बड़ी संख्या में पंजाब के 6 किसान आए हैं. लेकिन ये सिखों का आंदोलन नहीं है. सोशल मीडिया पर सिखों की पगड़ी तो कभी कृपाण का इस्तेमाल कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कोसा जा रहा है. यह तुरंत रुक जाना चाहिए.