दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को सिख आंदोलन बताकर सिखों को किया जा रहा बदनाम: सिरसा - किसान आंदोलन के नाम सिखों की देशभक्ति पर सवाल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा बयान देते हुए किसान आंदोलन के नाम पर सिखों को बदनाम करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर चल रही तमाम कैंपेन और न्यूज़ चैनलों पर हो रही बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन में उन सिखों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है, जिन्होंने समय-समय पर यह साबित किया है कि जब भी सेवा की बात आती है, तब वो पीछे नहीं हटते.

sirsa alleges sikhs are portraid as anti national in farmers protest
सिखों का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Dec 12, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बड़ा बयान देते हुए किसान आंदोलन के नाम पर सिखों को बदनाम करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर चल रही तमाम कैंपेन और न्यूज़ चैनलों पर हो रही बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन में उन सिखों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है जिन्होंने समय-समय पर यह साबित किया है कि जब भी सेवा की बात आती है तब वो पीछे नहीं हटते. सिरसा का कहना है कि सिखों की धार्मिक भावनाएं इससे आहत हुई हैं और अब सरकार को जरूरत है कि ऐसे तमाम लोगों पर कार्रवाई करें जो आंदोलन में अराजकता फैला रहे हैं.

सिखों का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग


सिखों ने हर आपदा के समय मानवता की सेवा की

शनिवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सिखों ने हर आपदा के समय मानवता की सेवा की है. मौजूदा किसान आंदोलन में बड़ी संख्या में पंजाब के 6 किसान आए हैं. लेकिन ये सिखों का आंदोलन नहीं है. सोशल मीडिया पर सिखों की पगड़ी तो कभी कृपाण का इस्तेमाल कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कोसा जा रहा है. यह तुरंत रुक जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर किसान आंदोलन में कोई व्यक्ति आकर देश विरोधी बातें कर रहा है या उन लोगों का समर्थन कर रहा है जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे तो सरकार को उस व्यक्ति पर कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन ऐसे में इस पूरे आंदोलन को गलत नहीं कहा जा सकता.


सिखों का अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग

सिरसा ने मांग की है कि मौजूदा समय में सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सिखों का अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details