दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़ने पर बवाल, DDA के खिलाफ LG से मिले अकाली नेता

डीडीए के संत रविदास का सालों पुराना मंदिर तोड़े जाने पर सिख नेता नाराज हैं. नाराज सिख नेताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की.

LG से मिले सिख नेता etv bharat

By

Published : Aug 13, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: तुगलकागाबाद के संत रविदास का सालों पुराना मंदिर तोड़े जाने का सिख नेताओं ने विरोध किया है. इस मामले को लेकर अकाली भाजपा गठबंधन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा व सांसद सुखबीर बादल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की.

उपराज्यपाल से मिले सिख नेता

संत रविदास के अनुयायियों में गुस्सा
10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीडीए ने सुबह 10 बजे इस मंदिर को तोड़ दिया था और यहां की मूर्ति उठा ले गई थी. जिससे इस मंदिर के अनुयायियों में खासा गुस्सा है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भी मंदिर तोड़ने का विरोध कर चुकी है. दिल्ली सरकार के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेंद्र गौतम ने पूरी घटना की जानकारी प्रधानमंत्री को खत लिख कर दी है.

'आस्था का रखा जाए ख्याल'
सिख नेताओं ने उपराज्यपाल से मांग की है कि करोड़ों लोग देश में संत रविदास पर आस्था रखते हैं. इसलिए यहां के लोगों की आस्था का खयाल रखते हुए मंदिर को दोबारा स्थापित कराएं. चूंकि उपराज्यपाल डीडीए के सर्वेसर्वा होते हैं इसलिए सिख नेता सीधे उनसे हस्तक्षेप की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details