नई दिल्ली: दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने सोमवार को निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल को देखते हुए श्रद्धा वाकर हत्या मामले में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई स्थगित कर दी है. अब अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी. आफताब को कोर्ट में फिजिकली पेश किया गया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) मनीषा खुराना कक्कड़ की कोर्ट में आरोपित के वकील ने अन्य वकीलों की हड़ताल को देखते हुए सुनवाई स्थगित करने की मांग की.
बता दें कि द्वारका क्षेत्र में अधिवक्ता वीरेंद्र नरवाल की कथित हत्या के विरोध में अधिवक्ता कार्य से अनुपस्थित रहे. वहीं, श्रद्धा वाकर हत्याकांड पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अमित प्रसाद और मधुकर पांडेय द्वारा सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की प्रति को रिकार्ड में लिया गया और बचाव पक्ष के वकील को प्रति प्रदान की. अदालत ने अभियुक्त के वकील को किसी भी फैसले की एक प्रति दायर करने की स्वतंत्रता दी, यदि वह दायर करना चाहता है.