नई दिल्ली:दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. करीब 4 दिनों तक है इस पॉलीग्राफ टेस्ट में दिल्ली पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के पूरा होने के बाद से अब आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1 दिसंबर को आंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. आफताब ने मई माह में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे. जिन्हें बाद में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिये थे.
श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. आफताब श्रद्धा के निजी संबंधों के बारे में सवाल करने पर पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब के कई लड़कियों से संबंध थे. आफताब की यह करतूतें श्रद्धा को पता चल गई थीं. इस पर आफताब ने श्रद्धा पर भी अन्य लड़कों से संबंध होने का आरोप लगा दिया, इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था. इसी के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग होना चाहते थे, लेकिन आफताब श्रद्धा को छोड़ना नहीं चाहता था. रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आफताब ने हत्या की साजिश रच डाली और एक दिन उसने श्रद्धा को मौत की नींद सुला दी.