नई दिल्ली:सेना को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में जेएनयू की छात्रा शेहला राशिद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दी गई शिकायत की जांच कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने स्पेशल सेल को सौंप दी है. अब स्पेशल सेल इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
सेना के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाए
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से सोमवार को पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक शिकायत दी गई. इस शिकायत में कहा गया है कि शेहला राशिद जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी से जुड़ी हुई हैं. बीते 18 अगस्त को शेहला ने अपने ट्वीटर हैंडल से कश्मीर को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें से दो ट्वीट में उसने सेना के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं, जो पूरी तरह से झूठे हैं.