दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शरजील को कोर्ट में किया गया पेश, ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया जाएगा अलीगढ़ - जहानाबाद में शरजील गिरफ्तार

कोर्ट में ले जाने के बाद शरजील को रिमांड पर अलीगढ़ ले जाया जाएगा. शरजील के खिलाफ 5 राज्यों में मामला दर्ज है. मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी.

Sharjil Imam will be taken on transit remand in Aligarh
शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया जाएगा अलीगढ़

By

Published : Jan 28, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/जहानाबाद:देशद्रोह के आरोप में वांछित शरजील इमाम को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया है. कोर्ट में ले जाने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर अलीगढ़ ले जाया जाएगा. फिलहाल उसके साथ दिल्ली और जहानाबाद पुलिस मौजूद है.

शरजील को कोर्ट में किया गया पेश

5 राज्य की पुलिस को थी शरजील की तलाश
बता दें कि जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से शरजील की गिरफ्तारी हुई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में लिया. शरजील के खिलाफ 5 राज्यों में मामला दर्ज है. मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी.

शरजील की गिरफ्तारी को लेकर दिया गाय था आश्वासन
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कुछ दिन पहले छापेमारी को लेकर जानकारी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियां पटना पुलिस के संपर्क में है. शरजील इमाम की गिफ्तारी के लिए कई एजेंसियां काम कर रही है. वहीं, पटना पुलिस केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details