नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लोगों पर गोलियां चलाने वाले शाहरुख को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने यूपी के शामली से उसकी गिरफ्तारी की है, जहां वह छिपा हुआ था. घटना वाले दिन उसने पुलिस के समक्ष तीन गोली चलाने की बात कबूल की है. वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. शामली में वह अपने एक दोस्त के पास जाकर छिपा था.
वीडियो वायरल होने के बाद फरार था शाहरुख
अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंगला के अनुसार बीते 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान एक युवक का गोलियां चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसे जब एक पुलिसकर्मी दीपक दहिया ने रोकने का प्रयास किया तो उसने दीपक पर भी पिस्तौल तान दी थी. इस मामले में दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से शाहरुख फरार हो गया था. विभिन्न पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी.
शामली में दोस्त के घर छिपा था शाहरुख
हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शाहरुख यूपी के शामली में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा की टीम ने शामली में छापा मारकर उसे बस अड्डे के पास से उस समय पकड़ लिया जब वह भागने की फिराक में था. पुलिस वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार एवं फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई उसकी गाड़ी को बरामद करने की कोशिश कर रही है.