नई दिल्ली:कोहरे के कारण नियमित ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में लोग मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुक करने की जगह राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों में टिकट बुक कर रहे हैं. भले ही इन ट्रेनों का किराया ज्यादा है, जिससे कि लोग समय से गंतव्य तक पहुंच सकें.
कोहरे में कम दृश्यता के कारण सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, लेकिन शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत जैसी ट्रेनों को समय से चलाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है. कई बार राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत जैसी ट्रेनों को निकालने के लिए अन्य ट्रेनों को रोक दिया जाता है. हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी से विधायक सोमनाथ भारती ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट कर शिकायत की थी वह आवश्यक कार्य से प्रयागराज जा रहे थे लेकिन उनकी ट्रेन 9 घंटे लेट हो गई. इससे वह समय पर नहीं पहुंच सके और उनका कार्य भी नहीं हुआ. ट्रेने में पैंट्री कार भी नहीं था, जिससे लोगों को भूखा रहना पड़ा. रोजाना ट्रेनों के देरी से चलने के कारण शिकायतें आ रही हैं.
कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं ट्रेनें: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि कोहरे में कम दृश्यता के कारण लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है. सिग्नल देखने के लिए लोको पायलट ट्रेन की रफ्तार धीमी रखते हैं जिससे कि वह सिग्नल देखकर ट्रेन चला सकें. यदि ट्रेन को सिग्नल के अनुसार नहीं चलाया जाएगा तो ट्रेन हादसा हो जाएगा और यात्रियों की जान भी जा सकती है. रेलवे के लिए सुरक्षा और संरक्षा प्राथमिकता होती है.