दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Ghaziabad: पार्किंग विवाद में बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, व्यापारियों में रोष

गाजियाबाद में अक्सर मामूली बात पर लोग एक दूसरे पर गोली चलाने से परहेज नहीं करते हैं. इसी कड़ी में कोतवाली इलाके के किराना मंडी में पार्किंग के मामूली विवाद के बाद कई राउंड गोलियां चलाई गईं.

a
a

By

Published : Aug 2, 2023, 3:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मामूली बात पर विवाद होना आम बात हो गई है. ताजा मामला कोतवाली इलाके के किराना मंडी से सामने आया है. जहां पर पार्किंग के मामूली विवाद के बाद कई राउंड गोलियां चलाई गईं. एक व्यापारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गाजियाबाद की शहर कोतवाली इलाके के किराना मंडी में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में गोलीबारी हुई. कई राउंड फायरिंग की गई. यह इलाका काफी व्यस्त रहता है. यहां पर किराना व्यापारियों की थोक की दुकानें हैं और कई व्यापारियों के घर भी है. एक जगह पर गाड़ी की पार्किंग करने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दूसरे पक्ष ने गोलियां चला दी. जिसमें लोगों की जान बाल-बाल बची. अगर किसी को गोली लग जाती तो अनहोनी हो सकती थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एसीपी निमेष पाटिल का कहना है कि एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है. मामले में इलाके के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. एसीपी निवेश पाटिल के मुताबिक मामला पार्किंग के विवाद को लेकर शुरू हुआ था. बता दें कि किराना मंडी भले ही काफी व्यस्त इलाका है, लेकिन यहां पर सड़क काफी कन्जेस्टेड है. जिसके वजह से यहां विवाद अक्सर होते रहता है. इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों के बीच एक डर माहौल बन गया है. इसीलिए व्यापारी भी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दबंगों ने कारोबारी को जमकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details