नई दिल्ली: दिल्ली में सात माह की बच्ची एक खतरनाक बीमारी से ग्रसित है. बताया जा रहा कि बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA type - 1) नामक बीमारी हुआ है. परिजन इलाज कराने में असमर्थ है, क्योंकि बच्ची को जो इंजेक्शन लगना है उसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. डॉक्टर ने बताया कि यदि बच्ची को समय से इंजेक्शन नहीं लगा तो वह जिंदा नहीं रहेगी. वहीं, AAP सांसद ने दुनिया भर के लोगों से आर्थिक मदद की अपील की.
दरअसल, मॉडल टाउन दिल्ली के रहने वाले पवनजोत भसीन और आश्मीन की सात माह की बेटी जायशा कौर SMA type - 1 नामक जेनिटिक बीमारी से ग्रसित है, जिससे बच्ची के हाथ पैर व गर्दन काम नहीं करते हैं. बच्ची का सर गंगा राम अस्पताल के जेनेटिक डिपार्टमेंट में करीब डेढ़ माह से इलाज चल रहा है. पिता पवनजोत भसीन ने बताया कि बीती 18 अगस्त को बच्ची की जांच हुई तो SMA type - 1 बीमारी का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के हाथ पैर में जान नहीं है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर रहे हैं.