दिल्ली एम्स की शानदार स्मार्ट लैब नई दिल्ली: एम्स में प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग के तहत स्मार्टलैब, न्यू आरएके ओपीडी ब्लॉक में स्थित एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्वचालन मंच है. यह एक एकीकृत प्रयोगशाला है जो एम्स में हेमटोलॉजी, जैव रसायन, जमावट, सीरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और अन्य इम्यूनोएसे प्रदान करने वाले प्रयोगशाला परीक्षणों के लिए एक समाधान प्रदान करती है. यह सुविधा एक ही छत के नीचे लगभग 100 परीक्षण मापदंडों के लिए सेवाओं की एक निर्देशिका भी प्रदान करती है.
लेबोरेटरी मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर तुषार सहगल ने बताया कि लैब में सैंपल आने के बाद हमारा यह प्रयास रहता है कि हम संबंधित मरीज की जल्दी से जल्दी जांच करके उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करा दें. अगर कोई बाहर से दिल्ली में इलाज कराने के लिए ज्यादा रुकता है तो उसके इलाज का खर्चा बढ़ जाता है, क्योंकि उसको रहने खाने पर भी पैसा खर्च करना पड़ता है. मरीज को इस दिक्कत से बचाने का हम पूरा प्रयास करते हैं.
तुषार सहगल ने बताया कि मरीज को सुविधा देने के रूप में डॉक्टर द्वारा लिखी गई ब्लड, किडनी, लिवर, थायराइड और कोलेस्ट्रॉल से संबंधित जांच या यूरीन स्टोर सहित अन्य जांचों के सैंपल हम एक ही जगह एक साथ एकत्रित कर लेते हैं, जिससे मरीज को बार-बार आने की जरूरत या अलग-अलग विभाग में जाकर सैंपल देने की जरूरत नहीं होती. इससे मरीज का समय भी बचता है और परेशानी भी बचती है.
लेबोरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुदीप दत्ता ने बताया कि स्मार्ट लैब 24x7 चलती है और नमूने प्राप्त करती है और सीएनसी, एनसीए, एमसीएच और सर्जरी ब्लॉक से ओपीडी और आईपीडी भार को पूरा कर रही है. वर्तमान में यह प्रति दिन 5000 से 6000 सैंपल प्राप्त करती है. प्रति दिन लगभग 80 हजार से 90 हजार विश्लेषणों का परीक्षण लैब में होता है. ओपीडी मरीजों के लिए सैंपल कलेक्शन का समय सुबह 8 बजे से शाम 6.30 बजे तक है. यह पूरी तरह से कागज रहित सुविधा है, जो केवल ईहॉस्पिटल प्रणाली के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण अनुरोध प्राप्त करती है.
रिपोर्टें इलेक्ट्रॉनिक रूप से तैयार की जाती हैं और उचित प्रमाणीकरण के बाद इन्हें ई हॉस्पिटल या इंटरनेट पर ors.gov.in पोर्टल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. लगभग 50 प्रतिशत रिपोर्टें प्रयोगशाला में प्राप्ति के चार घंटों के भीतर उपलब्ध हो जाती हैं और 90 प्रतिशत से अधिक रिपोर्टें उसी दिन 12 घंटों के भीतर उपलब्ध करा दी जाती हैं.