दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस, ITBP और BSF के जवान तैनात

दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर ITBP और BSF के जवानों की तैनाती की गई है. एनएच 48 पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद है. दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के अलावा आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं एनएच 48 पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. एनएच 48 के जरिए एयरपोर्ट पर एंट्री भी पूरी तरह से बंद है. एयरपोर्ट जाने के लिए गुरुग्राम के कापसेहेड़ा रोड से एंट्री लेनी होगी.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: आम यात्री और वाहनों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा प्रगति मैदान टनल

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुरक्षाकर्मी अपने साथ खोजी कुत्ते लेकर चल रहे हैं. जिससे की किसी भी संदिग्ध वस्तु को तुरंत डिटेक्ट किया जा सके. पुलिस प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान जगह-जगह तैनात और अलर्ट हैं. चूक की किसी भी गुंजाइश से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है.

एयरपोर्ट के आसपास पड़ने वाले दिल्ली और गुरुग्राम के प्रशासन ने भी लोगों को कई तरह की जानकारियां उपलब्ध करा कर उन्हें अलर्ट कर दिया है. किन रास्तों से एयरपोर्ट जाएं, किस तरफ से न जाएं, क्या-क्या पाबंदियां हैं ? इस बात से लोगों को अवगत करा दिया गया है. एयरपोर्ट के आसपास चलने वाले ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम कराने की ताकीद की गई है, जिससे कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. यह गाइडलाइन 10 सितंबर तक लोगों के लिए लागू रहेगी. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: दिल्ली सरकार के पांच बड़े अस्पताल हाई अलर्ट पर, 155 बेड किए गए आरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details