दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

7 दिनों के भीतर अमृतसर एक्सप्रेस में चोरी की दूसरी घटना, 20 पार्सल पैकेट का सामान गायब - ETV BHARAT

एक हफ्ते के भीतर अमृतसर एक्सप्रेस में चोरी की दूसरी घटना है. इस बार चोरों ने गाड़ी के गॉर्ड केबिन में बने पार्टीशन को काटकर 20 पार्सल पैकेटों के सामान को गायब कर दिया.

अमृतसर एक्सप्रेस में चोरी की दूसरी घटना ETV BHARAT

By

Published : Aug 26, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: अमृतसर एक्सप्रेस में ट्रेन काटकर लाखों रुपये की पार्सल चोरी का एक और मामला सामने आया है. यहां चोरों ने गाड़ी के गॉर्ड केबिन में बने पार्टीशन को काटकर 20 पार्सल पैकेटों के सामान को गायब कर दिया.

कटे-फटे पार्सल

एक हफ्ते के भीतर ही ये दूसरी घटना है जिसमें तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

कई कटे-फटे पार्सल निकले
चोरी की ये वारदात रविवार, 25 अगस्त की है. वारदात का पता उस वक्त चला जब नई दिल्ली पहुंची अमृतसर एक्सप्रेस से पार्सल उतारे गए. फ्रंट पार्सल यान में लोड किए गए 162 पार्सलों में कई कटे-फटे निकले. साथ ही इनमें बंद सामान भी गायब मिला. इसकी सूचना तुरंत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को दी गई.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने जांच शुरू की
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर रतनलाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू हुई. यहां पाया गया कि गार्ड लॉबी के भीतर की लोहे की चादर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

पार्सल पैकेट्स में रखे बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य कीमती सामान चोरी किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लाखों में है.

अधिकारियों से नहीं मिला है कोई जवाब
उत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार से इस विषय में कोई जवाब नहीं मिल पाया है. उधर आरपीएफ दिल्ली मंडल के सीनियर डिविजनल सिक्युरिटी कमांडेंट ए. एन. झा. का जवाब भी खबर लिखे जाने तक नहीं आया है. आरपीएफ सूत्रों का कहना है कि उनके हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं है.

7 दिनों के भीतर दूसरी घटना
गौर करने वाली बात है कि अमृतसर एक्सप्रेस में ये 7 दिनों के भीतर दूसरी घटना है. पहले 20 अगस्त को भी ऐसी घटना सामने आई थी जहाँ इसी मोडस ओपरैंडी के तहत घटना को अंजाम दिया गया था. उस मामले भी आरपीएफ को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details