नई दिल्ली:नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की आने वाली फिल्म '72 हूरें' आजकल चर्चा में है. आतंकवाद पर आधारित ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले मेकर्स ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. जेएनयू के बाहर फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं. स्क्रीनिंग दोपहर बाद 4 बजे हुई. जेएनयू में इससे पहले भी तमाम मौकों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. अक्सर इसे लेकर विवाद भी होता रहता है.
AISA ने किया विरोध:जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूनिवर्सिटी के फंड का उपयोग आरएसएस समर्थित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा रहा है. बीएचपी, एबीवीपी यूनिवर्सिटी कैंपस का भगवाकरण सांप्रदायिक कर रहे हैं. यह संगठन अपने एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों का उपयोग कर रहा है और इस पूरे मामले पर कुलपति भी चुप्पी साधे हुए हैं.