दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

72 Hoorain: JNU में हुई '72 हूरें' फिल्म की स्क्रीनिंग, AISA ने जताया विरोध

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को '72 हूरें' फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता मौजूद रहे. वहीं, AISA ने फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 7:07 PM IST

JNU में हुई 72 हूरें फिल्म की स्क्रीनिंग

नई दिल्ली:नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की आने वाली फिल्म '72 हूरें' आजकल चर्चा में है. आतंकवाद पर आधारित ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले मेकर्स ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. जेएनयू के बाहर फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं. स्क्रीनिंग दोपहर बाद 4 बजे हुई. जेएनयू में इससे पहले भी तमाम मौकों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. अक्सर इसे लेकर विवाद भी होता रहता है.

AISA ने किया विरोध:जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूनिवर्सिटी के फंड का उपयोग आरएसएस समर्थित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा रहा है. बीएचपी, एबीवीपी यूनिवर्सिटी कैंपस का भगवाकरण सांप्रदायिक कर रहे हैं. यह संगठन अपने एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों का उपयोग कर रहा है और इस पूरे मामले पर कुलपति भी चुप्पी साधे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:72 Hoorain Trailer OUT : '72 हूरें' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज, आतंकवाद को ऐसे बेनकाब करेगी फिल्म

फिल्म की टीम ने जताया छात्रों का आभार:72 हूरें फिल्म की स्क्रीनिंग जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में हुई है. विवेकानंद विचार मंच ने इसका आयोजन किया था, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर, प्रोडयूसर और फिल्म के मुख्य किरदार पवन मल्होत्रा उपस्थित थे. फिल्म स्क्रीनिंग के पहले उनके कन्वेंशन सेंटर मे आने पर ABVP के छात्र और विवेकानंद विचार मंच के छात्रों ने जमकर देश भक्ति नारे एवं धार्मिक नारे लगाए. फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने जेएनयू में फिल्म की स्क्रीनिंग होने पर छात्रों के प्रति आभार जताया और कहा कि जेएनयू आकर वो लोग बहुत खुश हैं.

इसे भी पढ़ें:72 Hoorain Teaser: 72 'हूरें' का टीजर OUT, 'द केरल स्टोरी' के बाद संजय पूरन की फिल्म करेगी आतंकवाद का पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details