दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम का राजस्व बढ़ने की जगह साल दर साल घट रहा है : सौरभ भारद्वाज - एमसीडी आप प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम रेवेन्यू के नाम पर पैसे तो ले रही है लेकिन यह पैसा किसकी जेब में जा रहा है यह बड़ा सवाल है क्योंकि साल दर साल रेवेन्यू घटता जा रहा है.

निगम
निगम

By

Published : Dec 24, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 11:58 PM IST

नई दिल्ली:MCD चुनाव की तारीख घोषणा होने से पहले आम आदमी पार्टी लगातार निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर हमला बोल रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ईस्ट दिल्ली नगर निगम पर फंड को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो पैसा लिया जाता है. वह पैसा या तो किसी विकास काम में लगाया जाता है या फिर किसी पार्टी या नेता की जेब में जाता है. यही कुछ ईस्ट दिल्ली नगर निगम में रेवेन्यू के पैसे को लेकर देखने को मिल रहा है.


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम रेवेन्यू के नाम पर पैसे तो ले रही है लेकिन यह पैसा किसकी जेब में जा रहा है यह बड़ा सवाल है. क्योंकि साल दर साल रेवेन्यू घटता जा रहा है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 बिल्डिंग डिपार्टमेंट के पास 119 करोड़ 88 लाख रुपए आए थे जबकि वित्तीय वर्ष 2018 - 19 में यह बढ़कर 156 करोड़ 32 लाख हो गया. वहीं वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में घटकर 82 करोड 22 लाख हो गया जबकि वित्तीय वर्ष 2021 - 22 में रेवेन्यू घटकर 37 करोड़ 62 लाख ही अब तक आया है.

सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने 15 ऑक्सीजन टैंकर खरीदने का दिया ऑर्डर

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान निगम की सत्ता में काबिज बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां निगम का रेवेन्यू साल दर साल बढ़ना चाहिए लेकिन यहां पर उल्टा ही देखने को मिल रहा है. रेवन्यू बढ़ने के बजाय साल दर साल घटते जा रहा है ऐसे में सवाल ये उठता है कि पैसा किसकी जेब में जा रहा है क्योंकि मकान तो बन ही रहे हैं. साथ ही कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति मकान बनाने के लिए नींव रखता है. एमसीडी से बेलदार व्यक्ति के घर तुरंत पहुंच जाते हैं.

इस दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो पैसा राजस्व के तौर पर निगम के खजाने में जमा होना चाहिए वह कहां जा रहा है किसकी जेब में जा रहा है यह अपने आप पर सोचने का विषय है. क्योंकि फंड की कमी का हवाला देते हुए निगम के कर्मचारियों को यह लोग समय पर सैलरी नहीं दे पाते हैं.

Last Updated : Dec 24, 2021, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details