नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दक्षिणी दिल्ली के इलाके में जो अलग-अलग बूथों पर पीठासीन अधिकारी ड्यूटी पर थे, उनको मिली पोलिंग डायरी में गड़बड़ी की जा रही है.
AAP ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल मतदान वाले दिन जो पोलिंग डायरी पीठासीन अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर के साथ जमा करवाई थी, उन अधिकारियों को दोबारा बुलाकर दूसरी डायरी पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं जिसमें गड़बड़ी की जा रही है.
AAP ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है. दर्जनों ऐसी शिकायतें आई हैं और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली इलाके में गत 12 मई को जो मतदान हुए और पीठासीन अधिकारियों को पोलिंग डायरी दी गई थी, जिसमें वह अपने क्षेत्र में होने वाले मतदान की हर बात को लिखते हैं, उसे उक्त दिन तो शाम में हस्ताक्षर के साथ जमा करा लिया, लेकिन अब उन अधिकारियों को बुला-बुलाकर पोलिंग डायरी बदली जा रही है. जिसका उनके पास पुख्ता सबूत भी हैं.
'पोलिंग डायरी में बदलाव किया गया'
वह चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने जा रहे हैं. आयोग अगर अपनी बात नहीं रखता तब वे सबूत सार्वजनिक करेंगे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक बदरपुर, अंबेडकर नगर के जिन अधिकारियों को बुलाया गया, उनकी उन्हें सूचना है. इन अधिकारियों को बुलाकर पोलिंग डायरी में बदलाव किया गया. इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. अगर यह जानकारी गलत है तो आयोग पीठासीन अधिकारियों की बृहस्पतिवार के मोबाइल लोकेशन की भी जानकारी बताएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
चुनाव आयोग ने किया खंडन
हालांकि सौरभ भारद्वाज द्वारा उठाए गए सवाल की चुनाव आयोग को जब जानकारी मिली तो उन्होंने इसका खंडन किया और कहा कि पूरी चुनाव प्रणाली में काफी पारदर्शिता बरती गई है. इस तरह के कोई काम नहीं हुए हैं. जिस पर सवाल उठाया जा सके. बता दें कि 12 मई को दिल्ली में हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम को सात जगहों पर बने मतगणना केंद्र पर सुरक्षित रखवा दिया गया है और 23 मई को यहां मतगणना होगी.